जिले में खुलेंगी डिजिटल लाइब्रेरी

युवाओं के सपना साकार करने की डीएम ने छेड़ी मुहिम

जनपद में लाइब्रेरी खोले जाने को लेकर डीएम ने जमीन चिन्हित किए जाने के दिए निर्देश

UP TIMES NEWS- तैयारी कर रहे युवाओं के सपना साकार करने की बाँदा डीएम ने नई मुहिम छेड़ी है। जनपद में युवाओं के करियर को लेकर डीएम ने डिजिटल लाइब्रेरी बनवाए जाने का बीड़ा उठाया है।

डीएम जे रीभा की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी जे रीभा ने खण्ड विकास अधिकारियों एवं एडीओ पंचायत को निर्देश दिये कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के अन्तर्गत प्रतिदिन एसएसजी रिपोर्ट का फीडबैक लेते हुए अधिक से अधिक लोगों से उसमें फीडिंग करायें। उन्होंने निर्देश दिये 15वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों का रजिस्टर बनाते हुए कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें। उन्होंने ब्लाक लेवल पर सभी सम्बन्धित प्रमुख विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक कर योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने शौचालय, आवास, समूह गठन तथा अन्य योजनाओं के कार्यों का भी रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिये। ग्रामों को माॅडल ग्राम घोषित किये जाने तथा व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए शौचालय के लाभार्थियों को समय से धनराशि उपलब्ध कराये जाने तथा अवशेष गाॅवों को माॅडल गाॅव बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आरआरसी सेन्टरों के संचालन की समीक्षा करते हुए आरआरसी सेन्टरों को व्यवस्थित रूप से संचालित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने डिजिटल लाइबे्ररी बनाये जाने हेतु सर्वे कर स्थान चिन्हित करने तथा उत्सव भवन हेतु भी प्रत्येक विधान सभा में एक स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने रेट्रों फिटिंग सर्वे की प्रगति एवं कमियों को प्रयोग हेतु शौचालय बनाये जाने हेतु मरम्मत कराये जाने के कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायतों में आरआरसी सेन्टरों में रिक्शा संचालन की प्रगति तथा एसएलडब्लूएम के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!