तैयारी करने के लिए युवाओं को अब नहीं देखनी पड़ेगी शहर की राह
बांदा डीएम ने पंचायत भवनों में डिजिटल लाइब्रेरी खोले जाने के लिए निर्देश
UP TIMES NEWS- करियर बनाने के लिए युवाओं को अब शहर की राह नहीं देखनी पड़ेगी। बांदा जिले के सभी ग्राम पंचायत में डिजिटल लाइब्रेरी खुलने जा रही है। पंचायत भवनों में डिजिटल लाइब्रेरी खोले जाने के लिए डीएम ने निर्देश दिए हैं।
जिला अधिकारी बाँदा जे रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना हेतु समस्त खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत सचिवालय में स्थान चिन्हित कर ले। उन्होंने जनपद स्तर पर एक कमेटी बनाए जाने के निर्देश दिए। डिजिटल लाइब्रेरी में स्मार्ट टीवी, कैमरा सहित एवं कंप्यूटर सेट तथा पुस्तकों को रखा जाएगा। यह डिजिटल पुस्तकालय बृहद आबादी वाले ग्रामों में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी हेतु स्थान चिन्हित कर सूची जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। डिजिटल लाइब्रेरी हेतु पुस्तकों का चयन एवं अन्य फर्नीचर सहित सुविधाओं को शासनादेश के अनुसार बनाए जाने की निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार मुख्य कोषाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला पंचायत राज अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।