जनरल ने एसपी की मौजूदगी में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
डीआईजी बोले पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए वृक्ष लगाना है आवश्यक
UP TIMES NEWS- डीआईजी चित्रकूट धाम ने पुलिस लाइन बाँदा में वृक्षारोपण करने के साथ वन महोत्सव कार्यक्रम का आगाज किया है। डीआईजी तथा एसपी ने वृक्षारोपण करते हुए मातहतो को भी वृक्ष लगाए जाने के लिए प्रेरित किया है।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे वन महोत्सव-2025 के अंतर्गत चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान “एक पेड़ माँ के नाम 2.0 ” के तहत बुधवार को पुलिस लाइन बांदा में पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र राजेश एस0 व पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश दिया गया । अभियान के तहत पुलिस लाइन सहित सभी थानों एवं कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा अभियान में 16 हजार 500 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । इस दौरान पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया तथा विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार आदि पेड़ के पौधे लगाये गये । इस अभियान का उद्देश्य जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना, भावनात्मक जुड़ाव के माध्यम से पौधरोपण को प्रोत्साहित करना तथा आगामी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण सुनिश्चित करना है । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी श्री पियूष पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक वेदमणि मिश्र सहित समस्त पुलिसकर्मी व रिक्रूट आरक्षियों ने पौधरोपण किया ।