दिल्ली-कुत्तों को बचाने का आया था सपना, तभी किया सीएम पर हमला

पुलिस के खुलासे आरोपी ने किया दावा

सीएम के बात न सुनने पर आया आरोपी को गुस्सा

UP TIMES NEWS- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले राजेश की कहानी सुनकर पुलिस के अलावा हर कोई हैरान है। उसका कहना है कि कुत्तों के बचाने का उसे सपना आया था। इसी के चलते उसने मुख्यमंत्री पर हमला किया है।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस की पूछताछ आरोपी अजीबों-गरीब कहानियां सुना रहा है। राजेश का दावा है कि कुछ दिनों पूर्व उसे सपने में शिवलिंग के भैरव स्वरूप के दर्शन हुए थे। भैरव ने अपनी बात रखने को कहा
भैरव स्वरूप में आए कुत्ते ने ही उसे दिल्ली जाकर अपनी बात रखने के लिए कहा था। इसी दौरान राजेश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जिसमें दिल्ली में कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाने की बात की जा रही थी। सपने से मिले दिशा-निर्देश के बाद वह दिल्ली की सीएम के पास जाकर कुत्ता को बाहर न निकालने की अपील करना चाहता था। तभी वह उग्र हो गया और मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया।

कुत्तों को बचाने का उठाया था बीड़ा
आरोपी राजेश के मुताबिक वी कुत्तों को बचाने के लिए दिल्ली पहुंचा। जब सीएम ने उसकी बात नहीं सुनी तो गुस्से में उसने सीएम पर हमला कर दिया। पुलिस राजेश की कहानी पर यकीन करने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच को भटकाने के लिए आरोपी ऐसी अजीबों-गरीब कहानी सुना रहा है। सीएम पर हमले की कुछ और वजह हैं। पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसे एक सपना आया। सपने में उसने शिवलिंग के भैरव स्वरूप को दिखा। उसके पास एक कुत्ता बैठा हुआ था। मैं समझ गया कि मुझे कुत्तों के लिए कुछ करना है। 17 अगस्त रविवार को वह राजकोट से अहमदाबाद पहुंचा। वहां उसने इंदौर-गांधी नगर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी

उज्जैन पहुंचने पर दोबारा देखा सपना
राजेश ट्रेन से उज्जैन पहुंच गया। इस बीच ट्रेन में उसे दोबारा एक सपना आया। सपने में उसने देखा कि शिवलिंग के ऊपर एक कुत्ता बैठा हुआ है। फिर उसे कुत्तों के लिए कुछ करने का आदेश मिला। उज्जैन पहुंचकर राजेश ने काल भैरव और लक्ष्मी मंदिर जाकर दर्शन किया। रात उसने उज्जैन में ही बिताई।

हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद किया अनशन का फैसला
राजेश ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाद में उसने फैसला किया कि वह सीएम हाउस जाकर अनशन करेगा। मंदिर में ही उसने लोगों से सीएम रेखा गुप्ता के घर के बारे में पूछा। एक व्यक्ति ने उसे शालीमार बाग स्थित सीएम के निजी घर का पता बता दिया। राजेश मेट्रो में सवार होकर शालीमार बाग पहुंचा। वहां से वह रिक्शा में सवार होकर सीएम के निजी आवास पर पहुंचा। रिक्शा वाले को उसने 50 रुपये दिए। बाद में वह सीएम के घर में दाखिल हो गया और उसने वहां मौजूद स्टाफ से सीएम से मिलने की बात की। स्टाफ ने बताया कि सीएम से बुधवार सुबह 8.30 से 9.30 बजे सिविल लाइंस के सरकारी आवास पर जनसुनवाई में मुलाकात हो सकती है। सवा आठ बजे जैसे ही उसका नंबर आया। उसने सीएम से कुत्तों को लेकर बात रखी। आरोपी का दावा है कि सीएम ने उसकी बात को अनसुना किया तो वह भड़क गया और उसने सीएम पर हमला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!