दिल्ली के शाहदरा जिले में हुई सनसनीखेज वारदात
UP TIMES NEWS- दिल्ली के शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क इलाके में बेटी ने अपने ही पिता की रोटी बनाने के तवे से हत्या कर दी है। दरअसल बेटी अन्नू (32) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पिता टेकचंद गोयल (55) बेटी से दवाई खाने के लिए कह रहा था। इससे अचानक अन्नू आग बबूला हो गई और उसने पास रखा तवा उठाकर पिता पर हमला कर दिया। जब तक बाकी परिजन उसे पकड़ पाते उसने पिता के सिर पर कई वार कर दिए। पिता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां टेकचंद को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने अन्नू को हिरासत में ले लिया है। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 3.56 बजे वारदात की सूचना मिली। अस्पताल में मौजूद टेकचंद के बेटे से पुलिस ने पूछताछ की। शिवम ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन मानसिक रूप से बीमार है। पिता उसको दवाई देने का प्रयास कर रहे थे। उस समय उसकी मां बाला देवी और शिवम की पत्नी प्रिया भी वहां मौजूद थी। अचानक अन्नू ने पिता पर तवे से हमला कर दिया।