बैठक कर जिलाधिकारी ने विभागों के अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किए जाने के लिए किया निर्देशित
UP TIMES NEWS- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बांदा में काकोरी घटना के तहत जनपद में गोष्ठी के साथ-साथ डीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी हैं।
जिलाधिकारी बांदा जेo रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधित चित्र प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए जनरेटर,साउंड,पेयजल एवं अन्य वयस्था करने के निर्देश अधिकारियो को निर्देश दिए। कार्यक्रम में डीएम जे रीभा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उनके परिवारों को सम्मानित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर 12 विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। जिसमें कृषि, उद्यान, नेड,जिला विद्यालय एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही काकोरी घटना पर गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे सहित सभी संबंधित विभागों के आधिकारिक तथा क्षेत्रीय पर्यटन उपनिदेशक एवं संबंधित आधिकारिक मौजूद रहे।