चपेट में जाकर पीछे बैठा युवक हुआ घायल
BANDA NEWS- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिस पर एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया
कोतवाली नगर क्षेत्र के छोटी बाजार निवासी 18 वर्षीय अभिनव उर्फ उज्जवल सोनी पुत्र प्रदीप सोनी महेश्वरी देवी रोड स्थित एक क्लीनिक में कंपाउडर का काम करता था। वही खिन्नी नाका स्थित एक डॉक्टर की क्लीनिक में 25 वर्षीय अमन कंपाउर का काम करता है। बुधवार की भोर अमन का फोन उज्जवल के पास आया था कि एक मरीज की हालत ठीक नही है। उसे जिला अस्पताल अस्पताल लेकर चलना है। दोनो लोगो ने मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद दोनो लोगो बाइक से मटौध की तरफ जा रहे थे। तभी गोयरा तिराहे के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे उज्जवल बाइक से उछल कर ट्रक के नीचे आ कर कुचल गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार गया। वहां से गुजर रहे राहगीरो ने पुलिस ने को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद घायल अमन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरो ने देखने के बाद अमन को कानपुर रेफर कर दिया। उधर उज्जवल की मौत की खबर मिलते ही परिजनो में चीखपुकार मच गई। मृतक के पिता ने प्रदीप सोनी ने बताया कि उज्जवल कंपाउर था। वह दो भाईयो मे बड़ा था। अचानक हुई इस घटना से मां समेत परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया।