चित्रकूट-फरियादियों को न करें परेशान,शिकायतों का कराये समाधान

आयुक्त,डीआईजी ने चित्रकूट के राजापुर तहसील में सुनी समस्याएं

समस्याएं सुनने के साथ कमिश्नर ने किया निरीक्षण

UP TIMES NEWS- आयोजित समाधान दिवस में समस्या सुनने के साथ-साथ कमिश्नर तथा डीआईजी ने सहकारी समिति का निरीक्षण किया। जहां खाद वितरण केंद्र में ताला लटका मिला।
आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल अजीत कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र राजेश एस ने तहसील राजापुर में आयोजित तहसील दिवस में प्रतिभाग किया। तहसील दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों में से 05 शिकायतों का आयुक्त अजीत कुमार तथा डीआईजी राजेश एस ने मौके पर निस्तारित किए। शेष शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर निस्तारण आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश अपने अधीनस्थों को दिए।

इसके उपरान्त आयुक्त ने बहु उद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, सरधुवा पहाड़ी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में खाद वितरण केन्द्र पर ताला लटका पाया गया, तथा सचिव द्वारा शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर आयुक्त अजीत कुमार ने समिति सचिव के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। इसी प्रकार प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, पहाड़ी (उत्तरी एवं दक्षिणी) के औचक निरीक्षण में लगभग 100 कृषक खाद प्राप्त करने हेतु लाइन में खड़े पाए गए। मशीन में सर्वर बाधित होने के कारण कृषकों को खाद वितरण नहीं हो पा रहा था। इस पर आयुक्त ने उप निबंधक एवं उपायुक्त, सहकारिता, चित्रकूटधाम मण्डल को निर्देशित किया कि समस्या का तत्काल निराकरण कराकर आज ही सभी कृषकों को खाद उपलब्ध कराई जाए। आयुक्तने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,पहाड़ी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी उदय प्रताप सिंह मौके पर मौजूद मिले। केन्द्र में विद्युत आपूर्ति बाधित पाई गई। जिससे मरीजों को असुविधा हो रही थी। इस पर आयुक्त ने अधिशाषी अभियंता, विद्युत् चित्रकूट को उक्त स्वास्थ्य केंद्र में विद्युत आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित करने हेतु कड़े निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!