चित्रकूट जनपद के मारकुंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई सनसनीखेज घटना
एक बच्चा जीवन मौत के बीच कर रहा संघर्ष
UP TIMES NEWS- उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घरेलू विवाद के चलते महिला ने तीन बच्चों को जहर खिलाने के बाद खुद जहरीला पदार्थ खा लिया। दो बच्चों सहित महिला को मृत घोषित कर दिया गया है। वही एक बच्चे की हालात सीरियस बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार चित्रकूट जनपद के मारकुंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटवां गांव निवासी ज्योति यादव का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद ज्योति ने पहले अपने बड़ी बेटी चन्द्रमा 6 वर्ष, दीप् चन्द्र 3 वर्ष,
बुलबुल एक वर्ष को जहर खिलाया। इसके बाद उसने खुद जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन फानन में सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बुलबुल व चन्द्रमा दो सहित ज्योति को मृत घोषित कर दिया। वही बेटे दीपचंद यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के मिलते ही पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया।