बिना चेकिंग के परीक्षार्थियों को ना दिया जाए प्रवेश

जनपद बांदा में 16 केंद्रों में आयोजित होगी समीक्षा अधिकारी की परीक्षा

एडीएम न्यायिक तथा एडिशनल एसपी ने आयोजित परीक्षाओं के तैयारीयों की परखी प्रगति

UP TIMES NEWS- आगामी 27 जुलाई को जनपद बांदा में समीक्षा तथा सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 16 केंद्रों में आयोजित होगी।

एडीएम न्यायिक माया शंकर ने केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि इस परीक्षा को नकलविहीन, शान्तिपूर्ण व सुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न करायें। उन्होंने सेक्टर मजिस्टेªटों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का परीक्षा से एक दिन पूर्व निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी, फर्नीचर, लाइट, पेयजल आदि अन्य व्यवस्थाओं को चेक कर लें। उन्होंने स्टेटिक मजिस्टेªट तीन दिन पूर्व परीक्षा सहायकों को प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों के अन्दर कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक डिवाइस आदि लेकर नही जायेंगे। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की जायेगी। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा संचालित रखने के साथ एक कन्ट्रोल रूम भी बनाया जाए तथा ड्यूटी में लगे सभी परीक्षा निरीक्षक एवं अन्य स्टाफ का परिचय पत्र के साथ बिना मोबाइल फोन के ड्यूटी पर उपस्थित रहेगें। यह परीक्षा 27 जुलाई को प्रातः 09ः30 बजे से 12ः30 बजे तक जनपद के 16 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। उन्होंने आरएम रोडवेज को परीक्षार्थियों के आवागमन हेतु पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने तथा रेलवे एवं बस स्टाप के प्रतिक्षालय को साफ-सुथरा रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने परीक्षार्थियों के रूकने हेतु होटल, लाॅज में भी पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश सम्बन्धित होटल संचालकों को दिये। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 8 बजे से प्रवेश प्रारम्भ कर दिया जायेगा तथा उनकी बायोमौट्रिक जांच की जायेगी। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सिटिंग प्लान सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर लें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु महिला/पुरूष पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी को भी बिना परिचय पत्र के प्रवेश नही दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्र के बाहर भी पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा। बैठक में समस्त केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्टेªट, सेक्टर मजिस्टेªट सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!