लापरवाह खाद व्यापारियों के प्रति डीएम ने अपनाया कड़ा रुख
सहकारी समितियों में डीएम ने की औचक छापेमारी
UP TIMES NEWS- खाद का लाइसेंस लेने के बाद बिक्री न करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध खड़ा रुख अपनाते हुए बांदा डीएम ने लाइसेंस निरस्त किए जाने के निर्देश दिए हैं।
बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लि० (वी-पैक्स) पपरेन्दा विकास खण्ड तिंदवारी तहसील का आकस्मिक भ्रमण जिलाधिकारी जे0 रीभा द्वारा किया गया। जहां डीएम ने खाद की जगहों पर सीलन पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए है कि उर्वरक का व्यवसाय न करने वाले व्यापारियों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव में निरस्त किए जाए। भ्रमण के दौरान अंसल कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता, संजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी, सूर्य प्रकाश, अपर जिला सहकारी अधिकारी आदि उपरिणत रहे। समिति में केन्द्र प्रभारी तथा सचिव उपस्थित मिले। समिति के उर्वरक गोदाम के निरीक्षण में यूरिया 265 बोरी मात्रा 11.925 मै० टन तथा एन०पी०के० 190 बोरी मात्रा 9.500 मै० टन पाया गया। समिति गोदाम के फर्श पर सीलन अधिक पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी जे0 रीभा द्वारा उर्वरक रखने से पहले तिरपाल विषकर उर्वरक रखने हेतु उर्वरक केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत लामा में अन्नपूर्णा खाद बीज भण्डार का आकस्मिक भ्रमण किया गया। केन्द्र पर उर्वरक का स्टाक शून्य पाया गया। स्टाक शून्य के बारे में केन्द्र प्रभारी ने अवगत कराया कि उर्वरक व्यवसाय नही किया जा रहा है जबकि अन्नपूर्णा खाद बीज भण्डार के नाम से उर्वरक लाइसेन्स बना हुआ है। इस पर जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यदि उर्वरक व्यवसाय न करने पर इनका उर्वरक लाइसेन्स निरस्त कर दिया जाय। इसके बाद मण्डी समिति बांदा में पी०सी०एफ० कृषक सेवा केन्द्र, डी०सी०डी०एफ० उर्वरक बिक्री केन्द्र, केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार उर्वरक बिक्री केन्द्रों का आकस्मिक भ्रमण किया गया। पी०सी०एफ० उर्वरक केन्द्र के गोदाम का निरीक्षण किया गया। गोदाम के फर्श पर सीलन/नमी मिलने पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए फर्श पर तिरपाल/क्रेट बिछाने के बाद उर्वरक की बोरिया रखी जाने के निर्देश दिये गये है। पी०सी०एफ० के बिक्री केन्द्र प्रभारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि 80 बोरी मात्रा 4.000 मै० टन 23 किसानों को बुधवार को वितरण हुआ है तथा 100 बोरी यूरिया मात्रा 4.500 मै०टन का स्टाक उर्वरक केन्द्र को प्राप्त हुआ है।डी०सी०डी०एफ० के उर्वरक केन्द्र प्रभारी के अनुसार 100 बोरी मात्रा 4.500 मै०टन यूरिया प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र प्रभारी को पॉस मशीन के माध्यम से नियमानुसार उर्वरक वितरण हेतु निर्देश दिये गये है। साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद बांदा के किसी भी उर्वरक बिक्री केन्द्र पर उर्वरक का शून्य स्टाक न रहे तथा नियमित रूप से मांग के अनुरूप उर्वरक बिक्री केन्द्रों को उर्वरक प्रेषण कराना सुनिश्चित करें।