सर्राफा कारोबारी के साथ गोलीमारकर लूटपाट करने के मामले में वांछित चल रहा था आरोपी
पुलिस मुठभेड़ में पहले पकड़ा जा चुका है एक आरोपी
UP TIMES NEWS- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सर्राफा कारोबारी पिता पुत्र के साथ गोली मारकर लूट करने के मामले में वांटेड चल रहे इनामी बदमाश को गिरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही उसके कब्जे से लूट की नगदी के अलावा 32 बोर का तमंचा बरामद हुआ है।
एसपी बांदा पलाश बंसल ने बताया कि विगत 12 अप्रैल.2025 को थाना गिरवां क्षेत्र के तिन्दुही के रहने वाले मिथलेश सोनी तथा उनका पुत्र पंकज सोनी जो कि गांव-गांव फेरी लगाकर सोने-चांदी के आभूषण की बिक्री करते हैं, से घर लौटते समय अज्ञात अभियुक्तों द्वारा बछेही मोड़ के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस दौरान अभियुक्तों द्वारा तमंचे से फायर भी किया गया जिसमें पंकज सोनी घायल हो गये थे। इस सम्बन्ध में थाना गिरवां पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। इधर दिनांक 12 मई 2025 को अभियुक्त आमिर खान पुत्र शेरखान को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वही दूसरा अभियुक्त आजम खान फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल द्वारा फरार/वांछित अभियुक्त आजम खान पुत्र तैयब खान निवासी कबौली कोतवाली नरैनी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था । इसी क्रम में गुरुवार को सर्विलांस की मदद से अभियुक्त आजम खान को खोही मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के कब्जे से लूट की नगदी,अवैध तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। गिरवा थानाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश तिवारी,खुरहण्ड चौकी प्रभारी यज्ञनारायण भार्गव,आरक्षी कृष्णकान्त सिंह,आशू सिंह,शैलेन्द्र कुमार शामिल रहे।