बिजनौर-पिस्टल से गोली मारकर नायब तहसीलदार ने की आत्महत्या

नहाने की बात कह कर कमरे के अंदर गए थे नायब तहसीलदार

UP TIMES NEWS- पिस्टल से गोली मारकर नायब तहसीलदार ने खुदकुशी कर ली। सूचना के मिलते ही डीएम तथा एसपी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से बुधवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई। बिजनौर के सदर तहसील के नायब तहसीलदार राजकुमार (40) ने अपने सरकारी आवास में खुदकुशी कर ली। बुधवार को उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली कनपटी से सटाकर मारी गई, जो कि आरपार हो गई थी। गंभीर रुप से घायल होने पर नायब तहसीलदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि काफी देर इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने खुद को गोली क्यों मारी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। नायब तहसीलदार की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा है। पुलिस ने भी घटनास्थल पर जांच की है, लेकिन अभी तक कोई अहम जानकारी हाथ नहीं लग सकी है।
जानकारी के अनुसार, नायब तहसीलदार राजकुमार पुत्र कुंवरपाल बुधवार सुबह करीब आठ बजे प्रयागराज से बिजनौर की ऑफिसर कॉलोनी में स्थित अपने सरकारी आवास पर पहुंचे थे। करीब दस बजे अपने पिता कुंवरपाल से नहाने की बात कहते हुए वह कमरे में चले गए। कुछ देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर परिजनों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। परिजनों ने आसपास के लोगों को जानकारी दी। इस पर तुरंत अन्य राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे उन्होंने दरवाजे को तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो बिस्तर पर राजकुमार खून से लथपथ पड़े थे। पास में ही उनकी लाइसेंसी पिस्टल पड़ी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और अधिकारी भी वहां पहुंच गए। आनन-फानन राजकुमार को बीना प्रकाश अस्पताल में ले जाया गया। खबर मिलते ही डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा और तमाम सरकारी अमला अस्पताल में पहुंच गया। जहां अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!