प्रेमिका के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
UP TIMES NEWS- शादी से इनकार करने पर प्रेमिका के भाई ने अपने साथियों के साथ युवक को मारा पीटा। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जान बचाकर किसी तरह युवक घर पहुंचा। परिजनों ने उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी राजकुमार (19) को कुछ लोगों ने पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। गंभीर रूप से झुलसे युवक का इलाज वाराणसी में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की खोज में पूरी रात दबिश देती रही। हुसैनाबाद गांव निवासी राजकुमार से बगल गांव की एक लड़की प्रेम करती थी। वह शादी का दबाव बना रही थी, परिजनों को मना करने पर किसी दूसरे का न होने की धमकी दे चुकी थी। बीती शाम लड़की का भाई तीन युवकों के साथ राजकुमार के घर पहुंचा। उसने बातचीत करने के लिए राजकुमार को गांव के बाहर ले गया और मारपीट की। इसके बाद राजकुमार का कपड़े फाड़ दिए। उसके ऊपर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी। राजकुमार चिल्लाते हुए भागा और अपनी जान बचाई। वह अर्धनग्न अवस्था में घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। घर वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
युवक को वाराणसी किया गया रेफर
परिजन गंभीर रूप से झुलस ने से राजकुमार को उपचार के लिए बांसडीह सीएचसी ले गए।मरहम-पट्टी के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर कर दिया।
घायल राजकुमारी की मां सविता देवी ने बताया कि की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अभी शादी करने से हम लोग तैयार नहीं थे। लड़की को मना करने पर वह उसके परिजन बार-बार धमकी दे रहे थे। बांसडीह कोतवाल राकेश उपाध्याय ने बताया कि घटना की जानकारी पर घायल को उपचार के लिए वाराणसी रेफर कराया गया है। जहां पर युवक का इलाज चल रहा है।