छोटे बच्चे का शव बरामद,बाकी की तलाश है जारी
परिवारिक कलह के चलते उठाया आत्मघाती कदम
UP TIMES NEWS- घरेलू कारणों को लेकर महिला ने अपने दो बच्चों के साथ गोमती नदी में छलांग लगा दी। जिसमे एक बच्चे का शव बरामद हो गया है। बाकी की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के बिबियापुर गांव के पूर्व प्रधान मंशाराम की पुत्री मिथिलेश कुमारी (28) की शादी 2017 में सधाई भगतपुरवा निवासी मनोज यादव से हुई थी। 2021 में पति की मौत के बाद 2025 में मिथिलेश कुमारी का विवाह देवर भोला उर्फ हुकुम सिंह से हुआ था। बुधवार को परिवार में किसी बात को लेकर इतना ज्यादा विवाद हो गया कि मिथिलेश कुमारी ने अपने दोनों बच्चों के साथ जिंदगी समाप्त करने की ठान ली। वह बच्चों को लेकर घर से निकली और देर शाम गोमती नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना पर गुरुवार सुबह कोठी पुलिस व गोताखोर मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की लेकिन औसानेश्वर घाट पर कोई सुराग नहीं मिला। नैपुराघाट के पास शव उतराता दिखा तो गोताखोर उसे निकालकर बाहर लाए। एसएचओ कोठी जेपी सिंह ने बताया कि महिला व उसके दूसरे बच्चे की तलाश नदी में की जा रही है। शीघ्र बरामदगी के प्रयास किये जायेंगे।