सूचना मिलने पर कालिंजर पुलिस ने किया गिरफ्तार
UP TIMES NEWS- तमंचा लेकर गांव में घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कालिजंर पुलिस द्वारा एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। कालिंजर प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को पुलिस को गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि पेट्रोल टंकी के आगे पुलिया के पास कालिंजर नरैनी मार्ग वहद ग्राम गिरधरपुर पर एक व्यक्ति तमंचा लिये घूम रहा है । पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम संजय सोनकर पुत्र भुल्ली सोनकर निवासी ग्राम कालिंजर बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़ने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामरक्षा सिंह,जियालाल,आरक्षी सुशील तिवारी,अवधेश कुमार शामिल रहे।