पति से चल रहे विवाद को लेकर उठाए आत्मघाती कदम
6 घंटे रेस्क्यू के बाद बरामद हुए चारों के शव
UP TIMES NEWS- जनपद बांदा में पति से चल रहे विवाद को लेकर महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। चारों के शव एक दूसरे से बंधे हुए मिले हैं। पूंछताछ के लिए पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।
बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव में रीना उम्र 28 वर्ष पत्नी अखिलेश खंगार ने अपने तीन बच्चों के साथ केन नहर में छलांग लगा दी। नहर के पास चूड़ियां, कड़ा, एक जोड़ी चप्पल और एक कपड़े मिलने के बाद ग्रामीणों ने महिला के द्वारा कूदने की आशंका जताई थी। गांव के गोताखोरों और पुलिस ने मिलकर महिला और बच्चों की तलाश की गई। खोजबीन के दौरान महिला तथा उसके तीनों बच्चों के शव एक दूसरे से बंधे मिले। एडिशनल एसपी शिवराज ने बताया कि महिला रीना का पति से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते रीना अपने पुत्र हिमांशु उम्र 9 वर्ष, प्रिंस 3 वर्ष, अंशी 5 वर्ष के साथ बांदा ब्रांच नहर में एक दूसरे को बांधकर छलांग लगा दी। मौके पर मिले चप्पल कपड़ों के आधार पर खोजबीन कराई गई। चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पूछताछ के लिए पति अखिलेश को हिरासत में ले लिया गया है। अभी तक घटना की वजह है स्पष्ट नहीं हो सकी है।