जेब से पैसे चुराने को लेकर पिता ने लगाई थी फटकार
UP TIMES NEWS-
अतर्रा- जेब से पैसे चुराने को लेकर पिता ने फटकार लगा दी तो नाराज होकर किशोर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
जनपद बाँदा के अतर्रा थाना क्षेत्र के मोहतरा गाँव निवासी गंगादीन प्रजापति उम्र 15 वर्ष पुत्र कैलाश प्रजापति ने रविवार की दोपहर सूने घर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया है। घटना के वक्त परिजन काम के सिलसिले में खेतों पर गये हुए थे। शाम के समय जब परिजन घर लौटे तो किशोर को फंदे पर लटका हुआ पाया जिसे देख उनमें कोहराम मच गया। परिवार के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा घटना के संबंध में परिजनों से पूंछताछ की गई है। फील्ड यूनिट ने भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं। चर्चा है कि किशोर ने पिता की जेब से कुछ पैसे चुरा लिए थे जिसको लेकर पिता ने डांट दिया था। इसी बात से वह नाराज था और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया है।

वह गांव के सरकारी विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ता रहा है। मां की मृत्यु कुछ वर्षों पहले हो चुकी है। पिता ने ही उसका पालन पोषण किया था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा है। कोतवाली प्रभारी ऋषिदेव सिंह ने बताया कि युवक को पिता ने डांट दिया था। जिससे नाराज होकर उसने आत्महत्या कर लिया है।