कमिश्नर चित्रकूट धाम अजीत कुमार ने अधिकारी तथा कर्मचारियों को पढ़ाया राष्ट्रीयता का पाठ
ध्वजारोहण के उपरांत कमिश्नर ने राष्ट्र के प्रति जगाई अलख
UP TIMES NEWS- चित्रकूटधाम मंडल कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम गरिमामयी ढंग से मनाया गया। आयुक्त द्वारा ध्वजारोहण करने के साथ अपने अधिकारी तथा कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस पर विशेष प्रकाश डाला।
आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल अजीत कुमार ने अपने कार्यालय में निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन हुआ। कमिश्नर अजीत कुमार ने इस दौरान कहा कि हमें देश को आजादी दिलाने में शहीद बलिदानियों एवं महापुरूषों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उसके प्रति हम सभी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। हमें अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जिस पद पर कार्य कर रहे हैं। हमें अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूर्ण करते हुए समाज के पात्र व्यक्तियों को शासन की संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर, उनकों आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना है। हमें सब के प्रति सम्यक भावना रखनी है। उन्होंने कहा कि हम सबको संविधान का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त अरविंद कुमार सहित आयुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।