मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को किया गिरफ्तार
मोहल्ले में तमंचा लेकर घूमने की पुलिस को मिली थी सूचना
UP TIMES NEWS- तमंचा लेकर खुलेआम घूमना युवक को महंगा पड़ गया। किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को रंगे हाथों तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सिटी मेविस टॉक ने बताया कि
थाना कोतवाली नगर पुलिस को गश्त एवं चेकिंग के दौरान जेल रोड साहब तालाब शिव मंदिर के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस द्वारा व्यक्ति को हिरासत में लिया गया तथा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नामशेखर सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी सुदामापुरी जरैली कोठी थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा बताया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में सिविल लाइन चौकी प्रभारी अनुराग पाण्डेय,उप निरीक्षक गौरव प्रताप सिंह,आरक्षी जितेन्द्र द्विवेदी,भागचन्द्र शामिल रहे।