गिरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमपुर गांव का मामला
पुलिस ने युवकों को चंगुल से छुड़ाने के बाद कराया मेडिकल परीक्षण
UP TIMES NEWS- जबरिया ऑटो में लड़की लिवा जाने के आरोप में ग्रामीणों ने तीन युवकों को पकड़ लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को चंगुल से छुड़ाने के बाद मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गिरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमपुर गांव में तीन लड़कों को गांव वालों ने जबरिया लड़की लिवा जाने के मामले में पकड़ लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। तीनों लड़के नजदीक के गांव मसुरी के रहने वाले हैं। सोमवार की दोपहर अभय,आशीष, सैनिक जो आपस में दोस्त हैं। ऑटो से तीनो प्रेमपुर गांव आए हुए थे। उन पर आरोप है कि तीनों लड़के गांव की ही एक लड़की को जबरिया ऑटो में लिवा जा रहे थे। सूचना के मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश तिवारी तत्काल मौके पर पहुंचे। लड़कों को चंगुल से छुड़ाने के बाद थाने लाया गया। पीड़ित परिवार की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्यवाही प्रचलित है।