सूचना पर नरैनी पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुआ सूखा गांजा
UP TIMES NEWS- बाहर लाकर गांजा बेचने वाले दो सप्लायरों को नरैनी पुलिस ने पकड़ा है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में सूखा गांजा बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नरैनी पुलिस द्वारा अवैध सूखे गांजे के साथ 02 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया है। सीओ कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि थाना नरैनी पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना नरैनी क्षेत्र के नसैनी मोड के पास से मुन्ना पटेल पुत्र गिरजाशरण निवासी गाजीपुर थाना नरैनी, जगप्रसाद पटेल पुत्र हरिपटेल निवासी गाजीपुर थाना नरैनी जनपद बांदा को अवैध सूखे गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 किलो 900 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है। सीने बताया कि अभियुक्त बाहर से गांजा लाकर गांव में सप्लाई करते थे। कहा कि गिरफ्तार करने के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक रक्षा देवी,आरक्षी जितेन्द्र सिंह, अनिल अहिरवार शामिल रहे।