मध्य प्रदेश से गांजा लाकर जनपदों में करते थे सप्लाई
मुखबिर की सूचना पर चिल्ला पुलिस ने गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
UP TIMES NEWS- गांजा के साथ चिल्ला पुलिस ने अन्तर्राज्यीय दो गांजा तस्करों को पकड़ा है। जिनके पास से भारी मात्रा में तकरीबन 4 लाख कीमती गांजा बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर के नेतृत्व में बुधवार को थाना चिल्ला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तिन्दवारी मोड़ पपरेन्दा तिराहे से धर्मेन्द्र सिंह उर्फ पंजाबी पुत्र लालजी सिंह निवासी ग्राम पहरा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट,संजय सिंह उर्फ मोनू पुत्र लल्लू सिंह निवासी ग्राम पहरा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को लगभग 04 लाख रुपये कीमत के अवैध सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि अभियुक्त मध्य प्रदेश के रास्ते से अवैध सूखे गांजे की खेप लाते थे। तथा बांदा और आसपास के जनपदों में इसकी बिक्री करते थे। अभियुक्तों के कब्जे से 22 किग्रा अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है। जिसके सम्बन्ध में थाना चिल्ला पर मुकदमा दर्ज करने के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चिल्ला प्रभारी निरीक्षक संदीप तिवारी,उप निरीक्षक रामदिनेश तिवारी ,आरक्षी भूपेन्द्र सिंह,सचिन कुमार,कल्याण शामिल रहे।