बदमाशों के कब्जे से लूट के जेवरात तथा तमंचे हुए बरामद
पुलिस की वर्दी में दिनदहाड़े लूट,छिनैती, नकाबजनी की घटना को बदमाश देते थे अंजाम
UP TIMES NEWS- मुठभेड़ के दौरान बांदा पुलिस ने दो ईरानी बदमाशों को पकड़ा है। जिनके पैरों में गोली लगी है। पुलिस के भेष में बदमाश दिनदहाड़े लूट, नकाबजनी, छिनैती जैसी वारदातों का अंजाम देते थे।
शनिवार की देर रात एसपी पलाश बंसल को सूचना मिली कि थाना मटौन्ध क्षेत्र के अंतर्गत ईरानी गैंग के दो बदमाश मौजूद है। जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए एसपी पलाश बंसल ने सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक, डिप्टी एसपी पीयूष पांडे के नेतृत्व में शहर कोतवाल बलराम सिंह,एसओजी प्रभारी केडी त्रिपाठी,मटौन्ध एसओ संदीप कुमार सिंह को भेज कर घेरा बंदी कराई।

जैसे ही पुलिस की टीम गोयरा मोगली स्थित इलाके पर पहुंची। पुलिस को देखकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में सलमान अली ईरानी निवासी टिकरिया टोला थाना बुरहार जनपद शहडोल मध्य प्रदेश, साहिल फिरोज ईरानी पुत्र फिरोज अली निवासी चिंचिल्ला लालबाग बुरहानपुर मध्य प्रदेश के पैर में गोली लगी। गोली लगते ही दोनों बदमाश गिर पड़े। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एडिशनल एसपी शिवराज ने बताया कि पुलिस का छद्म भेष धारण कर चोरी, लूट,टप्पेबाजी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देते थे। विगत 22 अगस्त को ई रिक्शा में बैठकर कार्यालय जा रही महिला को पुलिस की वर्दी में आई कार्ड दिखाकर उसके जेवरात लूटने की घटना को भी अंजाम दिया गया था। थाना मटौंध व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना मटौंध क्षेत्र अन्तर्गत गोयरा मुगली के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है। जिन्हे इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर है। एडिशनल एसपी शिवराज ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा विगत दिनों जनपद में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, पुलिस का आईडी कार्ड, अवैध तमंचा कारतूस व फर्जी नम्बर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
लूट का माल हुआ बरामद
एडिशनल एसपी शिवराज ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से सोने की तीन चैन,चार अंगूठी, एक जोड़ी कान की बाली, एक छल्ला, 10 स्टोन के नग, दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस तथा चार खोखा के अलावा प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।
मुठभेड़ में शामिल नहीं यह जाबांज टीम
सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक, डिप्टी एसपी पीयूष पांडे के नेतृत्व में शहर कोतवाल बलराम सिंह,मटौन्ध एसओ संदीप कुमार सिंह,एसओजी प्रभारी केडी त्रिपाठी, मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा, अतर्रा चुंगी प्रभारी मनीष शर्मा मय टीम के शामिल रहे।