मेडल लगाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर एसपी ने अधिकारी कर्मचारियों को किया सम्मानित
पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पर्व
कुलदीप गुप्ता
UP TIMES NEWS- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यालय में तैनात एडिशनल एसपी सही तीन डिप्टी एसपी तथा निरीक्षक व कई कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक लखनऊ तथा एडीजी जोन के द्वारा सराहनीय कार्य को लेकर सिल्वर मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। ध्वजारोहण के बाद एसपी ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि एसपी पलाश बंसल ने ध्वजारोहण करते हुए सलामी दी। इसके पश्चात एसपी पलाश बंसल ने अपने मातहतो को आजादी की वीर गाथा सुनाई। एसपी ने कहा कि हमारा देश गुलामी से जकड़ा हुआ था। देश में अंग्रेजों का राज चल रहा था। देश की आजादी के लिए एक क्रांति की लहर दौड़ी और 15 अगस्त 1947 को अपने देश को वीर जवानों ने अंग्रेजों से आजाद कराया। आजादी के लिए बड़ी तादाद में बलिदानियों ने अपनी जान गवाई है। आज उन्हीं की बदौलत हमारा देश आजाद है और हम अपनी जिंदगी आजादी से जी रहे हैं। अंग्रेजों ने देशवासियों पर इतने जुल्म ढहाये हैं कि उसकी कोई इंतहा नहीं है। एसपी ने अपने मातहतो को नसीहत देते हुए कहा कि समाज की सेवा करना पुलिस का परम कर्तव्य है। उनकी रक्षा तथा सुरक्षा करना हम सबका दायित्व है। इसलिए जिम्मेदारी के प्रति कभी भी पीछे नहीं हटे। कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/ सीओ सिटी माविस टक, एडिशनल एसपी शिवराज,सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार,सीओ राजीव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
मेडल से सम्मानित किए गए जांबाज दो डिप्टी एसपी
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्णा के द्वारा जिले में तैनात जांबाज डिप्टी एसपी बबेरू सीओ सौरभ सिंह तथा डिप्टी एसपी अखिलेश राजन, कोतवाली नगर में तैनात निरीक्षक अपराध विजय कुशवाहा को सराहनीय सेवा सम्मान मेडल प्रदान किया गया है। एसपी पलाश बंसल ने मेडल लगाकर क्षेत्राधिकारियों तथा निरीक्षक को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

एडीजी जोन ने एएसपी सहित कई को दिया प्रशस्ति पत्र
अपने कार्यों तथा जिम्मेदारियां को सही ढंग से निर्वहन करने के मध्य नजर अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज संजीव गुप्ता द्वारा एडिशनल एसपी शिवराज,सीओ सदर राजबीर सिंह गौर सहित आरक्षी मनीष मिश्रा,उप निरीक्षक रेनू शर्मा, राधा कृष्ण तिवारी, कृषि विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी राजेश मौर्य,पंकज चौरसिया,भवानी सिंह, डायल 112 में तैनात कर्मचारी पीयूष कुमार, सुशील कुमार,श्री गोपाल मिश्रा बृजपाल, पायलट मिथुन चक्रवर्ती को एसपी पलाश बंसल ने प्रशस्ति पत्र वितरित किए।

शहीद परिजनों को एसपी ने किया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद परिजनों को भी एसपी पलाश बंसल के द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें अंग वस्त्र तथा ब्रीफकेस देकर सम्मानित करने के साथ हर संभव मदद का भरोसा दिया। गौरतलब हो कि जनपद निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव,त्रिमोहन तथा अजीत प्रजापति देश की सेवा करते समय वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

पेंशनर भी बने ध्वजारोहण का गवाह
पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के दौरान पुलिस पेंशनरो को एसपी पलाश बंसल के द्वारा आमंत्रित किया गया। पेंशनर संघ के अध्यक्ष गोविंद सिंह कछवाह की अगुवाई में रामऔतार विश्वकर्मा,जय करण सिंह, भैरव सिंह,श्याम लाल यादव,अलकुराम,नियाज अहमद,बलवीर सिंह, शिवकुमार तिवारी, शंखपाणी मिश्रा,वेद प्रकाश द्विवेदी,धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी,नारायण बाबू तिवारी,महेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे। जिन्हें एसपी पलाश बंसल के द्वारा मिष्ठान वितरित किया गया।