बाँदा- नहाते समय तालाब में डूबे दो बालक, एक की मौत

बिसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिलाथू गांव की है घटना

UP TIMES NEWS- तालाब नहाने गए दो बच्चे पानी में डूब गए। जिस पर एक बालक की मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत स्थिर बताई जा रही है।


बिसंडा थाना क्षेत्र के मिलाथू गांव निवासी 6वर्षीय प्रियांशू पुत्र राजाबाबू अपने दोस्त 7वर्षीय रवि पुत्र रामफल के साथ शुक्रवार की सुबह नया तालाब नहाने गए थे। नहाते समय पैर फिसल जाने से प्रियांशू गहरे पानी में डूबने लगा। प्रियांशू को डूबता देख रवि उसे बचाने गया तो वह भी डूब गया। दोनो लोग गहरे पानी में समा गए। आस पास मौजूद लोगो ने शोर मचाया। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रवि को पानी से बाहर निकाल लिया। उसकी हालत ठीक है। प्रियांशू को एक धंटा बाद पानी से बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के ताऊ राकेश ने बताया कि प्रियांशू का पिता तीन दिन पहले मजदूरी करने के लिए अहमदाबाद गया है। प्रियांशू दो भाईयो में बड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!