बाँदा-ट्रांसफार्मर खराब,एसडीओ नहीं उठा रहे फोन

जसपुरा क्षेत्र पिपरोदर गांव में 25 दिनों से खराब है ट्रांसफार्मर

UP TIMES NEWS- महीनों से ट्रांसफार्मर खराब है। गाँव मे बिजली नही आ रही हैं। वहीं बिजली विभाग के एसडीओ ट्रांसफार्मर बदलने की बात तो दूर गांव वालों का फोन तक नहीं उठा रहे हैं। मामले की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की है।
जिलाधिकारी जे रीभा को दिए गए शिकायत के पत्र में गांव वालों ने बताया कि जसपुरा ब्लॉक के पिपरोदर ग्राम पंचायत में तकरीबन 25 दिन से ट्रांसफार्मर खराब है। लेकिन अभी तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया। सपा के नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने बताया जब एसडीओ विद्युत ज्ञानेश को गांव के ग्रामीणों ने कॉल की तो एसडीओ ने कॉल रिसीव नहीं किया। यहां तक कि कोई भी बिजली की समस्याओं को लेकर की एसडीओ विद्युत विभाग क्षेत्र कालेश्वर, पैलानी जसपुरा ब्लॉक को फोन करते हैं, तो फोन नहीं उठाते और मिलने पर कहते हैं कि मेरा ट्रांसफर करा दो। उल्टा एसडीओ यह कहते कि जिस तरह समस्या हल कराने के लिए फोन करते हो उसी तरह विभाग का बिल भी जमा करा दो। ग्रामीणों ने बताया कि एसडीओ ने जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारी है। ऐसे शब्दों ग्रामीण बेहद परेशान हैं। 20 से 25 दिन होगा ट्रांसफॉर्मर खराब हुए हो गए, गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। उमस वाली गर्मी में बेहाल है, बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही हैं। अगर यही हाल रहा तो महिलाएं एवं बच्चे बुजुर्ग रोड पर आ जाएंगे। सपा नेता ने कहा कि ग्रामीण रोड जाम करने की बात कर रहे हैं। लेकिन बिजली विभाग कान में तेल डाले हुए बैठे हुए हैं।
ऐसा लगता है कि जैसे कि यह ग्राम पंचायत भारत देश से ही अलग है।
पिपरौदर गांव के ग्रामीण कानाखेड़ा फीडर भी जा चुके हैं। गांव के
ग्रामीणों मेवालाल निषाद, हाशिम खान, महफूज खान,कल्लू यादव,भगवानदीन निषाद,फूलचंद यादव, अहमद खान,पुत्तन निषाद, मुराद खान, आदि ग्रामीणों का कहना है कि कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। जो ट्रांसफॉर्मर खराब है उसे ट्रांसफार्मर में तकरीबन 50 कनेक्शन है। फिर भी बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर नहीं बदल रहे है।
सपा नेता चुनाले ने बताया कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का इतना बोलबाला है कि विद्युत विभाग के अधिकारी जब हमारी बात नहीं सुनते, फोन नहीं उठाते तो आम जनमानस का क्या होगा। सपा नेता ने जिला प्रशासन से मांग की है कि
ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी का ट्रांसफर फीडर से किया जाए,गांव में ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराई जाए। जिससे गांव के लोगो को बिजली मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!