चेकिंग के दौरान कोतवाली देहात पुलिस ने किया अरेस्ट
UP TIMES NEWS- कोतवाली देहात पुलिस ने रविवार को पिस्टल के साथ तीन शातिर को पकड़ा है। जिनके कब्जे से थार गाड़ी भी बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों व अवैध शस्त्रों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस पुलिस द्वारा अवैध पिस्टल के साथ भ्रमण कर रहे 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक ने कि शनिवार की देर रात थाना कोतवाली देहात प्रभारी अनूप कुमार दुबे टीम के साथ पुलिस को गश्त एवं चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे को सूचना मिली कि मवई बाईपास चौराहा देव ढाबा के पास एक चारपहिया वाहन (थार) सन्दिग्ध अवस्था मे खड़ा हुआ है।जिसमें 03 व्यक्ति मौजूद है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उपरोक्त व्यक्तियों से पूछताछ करने व तलाशी लेने पर उन सभी के पास से कुल 03 अवैध पिस्टल तथा 04 मैगजीन बरामद की। पूंछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम अनुराग सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी समोध मोहल्ला महोखर थाना कोतवाली देहात,अभय पुत्र जय सिंह निवासी जवाहर नगर थाना कोतवाली नगर,शिवकान्त कुशवाहा पुत्र बलवीर कुशवाहा निवासी सती माता मन्दिर के पास ग्राम महोखर थाना कोतवाली देहात बताया। प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 03 अवैध पिस्टल,4 मैगजीन 1 चार पहिया वाहन (थार) बरामद हुई है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे,उप निरीक्षक,अंकुर खारी,दीपक अहिरवार,दीपक यादव, अभिषेक मिश्रा,सचिन पटेल,मंजीत यादव,रवि कुमार शामिल रहे।