नगदी सहित जेवरात चोरों ने किया पार
मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन की शुरू
घर में घुसे चोर कमरे का ताला तोड़कर नगदी तथा जेवरात लेकर फरार हो गए। घर वालों ने जब सामान बिखरा देखा,तब सूचना पुलिस को दी। मामला दर्ज के कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव के मजरा जमुनी पुर निवासी मूलचंद्र 17 अगस्त की रात अपनी पत्नी के साथ बच्चे का इलाज करवाने बांदा आया था। घर पर कोई नही था। इसी बीच सूना मौका देख तो कमरे का ताला तोड़ अंदर घुस गए। अलमारी का ताला तोड कर उसमें रखे 40 हजार रूपए नगद और पत्नी के करीब ढाई लाख के सोने चांदीके जेवरात लेकर फारार हो गए।अगले दिन अस्पताल से घर लौटे मूलचंद्र ने देखा तो कमरे के ताले टूटे पड़े थे। नगदी समेत जेवरात गायब थे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली देहात इंस्पेक्टर अनूप दुबे ने बताया कि चोरी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द की चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।