विगत चार माह पहले आरोपी ने यात्री का पर किया था मोबाइल
UP TIMES NEWS- रेलवे पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक चोर को पकड़ा है। अभियुक्त ने लगभग 4 माह पहले यात्री के साथ मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
बुधवार को आरपीएफ प्रभारी सुरुचि द्विवेदी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति माल गोदाम स्थित पीपल के पेड़ के पास खड़ा हुआ है। जिसके पास चोरी का मोबाइल है। वही मोबाइल बेचने की फिराक में है। सूचना के मिलते ही आरपीएफ निरीक्षक सुरुचि द्विवेदी ने उप निरीक्षक अतुल कुमार तथा जीआरपी उप निरीक्षक गोविंद सक्सेना,आरक्षी संदीप कुमार,कामता सिंह,मोहम्मद वसी को तत्काल मौके पर भेजा। पुलिस टीम को देखते ही खड़ा व्यक्ति भागने लगा। जिसे पुलिस द्वारा सक्रियता के साथ धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम लाल यादव पुत्र लखन यादव निवासी पल्हरी कोतवाली नरैनी बताया। उसके पास से चोरी का रियलमी मोबाइल बरामद हुआ है। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरुचि द्विवेदी ने बताया कि लगभग 4 माह पहले एक यात्री का अभियुक्त ने मोबाइल चोरी किया था। गिरफ्तार करने के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।