बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो के जरिए खूब बटोरी तालियां
डीआईजी,एसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने परंपरागत ढंग से की पूजा अर्चना
UP TIMES NEWS- जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन में कार्यक्रमों की जमकर धूम रही। भये प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी, के भजन से पूरा पुलिस लाइन झूम पड़ा। बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, गायन आदि का प्रस्तुतीकरण किया गया। भजन संध्या में भजन गायकों द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। बाल कलाकारो की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों के मनों को मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला जज,सदर विधायक प्रकाश दुवेदी,पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, जिलाधिकारी जे रीभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी और पुलिस परिवारिजन व आमजन उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश एस.तथा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टक,क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह,क्षेत्राधिकारी अतर्रा प्रवीण कुमार,पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश राजन, सीएफओ मतलूब हुसैन,प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक पीयूष पाण्डेय आदि के साथ मन्दिर में पूजा अर्चना की गई । श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही मन्दिर प्रांगण “नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैय्या लाल की” के जयकारों से गूंज उठा। आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों तथा उनके परिवारिजन आदि मौजूद रहे।