विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर डीएम से मार्ग दुरुस्त किए जाने की उठाई मांग
UP TIMES NEWS- भूरागढ़ स्थित नाव घाट मार्ग खराब होने तथा दलदल होने के चलते लोगों को आवाजाही में बेहद दिक्कत हो रही है। विश्व हिंदू महासंघ ने डीएम से शिकायत कर सड़क दुरुस्त कराये जाने की मांग की है।
विश्व हिंदू महासंघ के नगर अध्यक्ष महाप्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी जे रीभा को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि नाव घाट भूरागढ मे हर वर्ष की भांति इस बार भी नवरात्रि में मूर्ति रखी जानी है। रास्ते मे गड्डो के अलावा सड़क में जगह-जगह कीचड़ तथा गंदगी है। जिससे लोगों को आवाज आई ने बेहद परेशानी हो रही है। बच्चे गिर कर रोजाना चुटहिल हो रहे हैं। शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव में मार्ग को ठीक किए जाने के निर्देश दिए हैं। ज्ञापन देने में महाप्रसाद गुप्ता,राजू, हरनाम,अशीष वर्मा, कुलदीप,नन्द किशोर,आदि उपस्थित रहे।