जनपद की बदौसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कबाड़ की दुकान में हुई थी चोरी
चोरी के माल तथा तमंचे के साथ पकड़े गए तीन शातिर चोर
UP TIMES NEWS- विगत दिनों बदौसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कबाड़ की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ है। चोरों के कब्जे से तमंचे भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बदौसा पुलिस द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि थाना बदौसा क्षेत्र के ग्राम निजामीनगर अंश दुबरिया के रहने वाले नरेन्द्र कुमार की कबाड़ की दुकान है। विगत दिनों अज्ञात लोगों द्वारा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। शिकायत मिलने पर खुलासा करने के लिए कई टीमें गठित की गई थी। अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। मंगलवार को बदौसा पुलिस को गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिलखुर्शीद खान पुत्र हमीद खान निवासी ग्राम निजामीनगर अंश दुबरिया थाना बदौसा,संतोष पुत्र लल्लू वर्मा निवासी ग्राम निजामीनगर अंश दुबरिया थाना बदौसा,रहीस खान पुत्र इदरीश खान निवासी ग्राम निजामीनगर अंश दुबरिया थाना बदौसा को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस सहित कबाड़ का सामान बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने कुछ दिन पूर्व ग्राम निजामीनगर अंश दुबरिया में चोरी किये थे ये कबाड़ का सामान उसी चोरी का है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के पास से बरामद अवैध तमंचा, कारतूस,अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस,04 एल्यूमिनियम के ढक्कन,02 टूटी साइकिल,01 साइकिल, रिक्शा की कमानी बरामद हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामनारायण सरोज,आरक्षी दिनेश यादव, मिथलेश कुमार,अनुराग यादव शामिल रहे।