बाँदा-सज गया है गगन,खिल उठा है चमन—-

शिक्षक दिवस पर प्रख्यात कवि को किया गया सम्मानित

UP TIMES NEWS- शिक्षक दिवस पर प्रख्यात कवि को साहित्यकारों के द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पश्चात काव्य गोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम में साहित्यकारों के द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई।
विश्व हिंदू महासंघ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में शहर के वरिष्ठ एवं प्रख्यात कवि कमल किशोर खरे को कवियों एवं साहित्यकारों के द्वारा उनके निज निवास में चंदन वंदन पुष्पमालाएं एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कवि गोष्ठी कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम रामचंद्र भैया ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति कर तथा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री कवि साहित्यकार रमेश चंद्र सोनी योगा द्वारा,सज गया है गगन,खिल उठा है चमन तथा सुन रे मनवा राम भजन कर,बीत न जाए जीवन कहीं,इसके बाद मिथिलेश कुमार मिश्रा ने, हिय में हो राम नाम,बिगड़े बनेंगे काम,योगेश कुमार ने सुंदर बुंदेलखंडी सोहर गीत सुनाया,कीर्ति वाटिका के संचालक प्रकाश चंद्र सक्सेना ने पेंशन वाले दादी दादी की घर में रहती पूंछ, अंत में अजय कुमार शर्मा ने गुरु की कृपा से आगे बढ़ता जाता हूं रचना प्रस्तुत किया। वही कमल किशोर खरे कमल ने ,क्या अंगारों में राख जमी है,फिर भी इनमें वही तपन है,सुंदर गजल की शानदार प्रस्तुति की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!