बाँदा-दुकान में खतरनाक ढंग से काम करते मिला किशोर,दुकानदार का हुआ चालान

एसपी के डायरेक्शन पर चेकिंग के साथ टीमों ने चलाया जागरूकता अभियान

UP TIMES NEWS- चेकिंग के दौरान एक नाबालिक खतरनाक ढंग से दुकान में काम करते पाया गया। जिस पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध टीम द्वारा चालान की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन में भी टीम ने चेकिंग के साथ जागरूकता अभियान चलाया।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में थाना एएचटीयू,एसजेपीयू,WCSO,जीआरपी,आरपीएफ तथा ग्रामीण परंपरा विकास संस्थान, टीमों द्वारा रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग एवं जन-जागरूकता अभियान संचालित किया गया । अभियान के दौरान यात्रियों को मानव तस्करी,बाल श्रम,बाल भिक्षावृत्ति व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया गया। यात्रियों को पंपलेट वितरित कर उन्हें मानव तस्करी के विरुद्ध पुलिस के सहयोग तथा ग्रामीण परंपरा विकास संस्थान द्वारा संचालित बाल संरक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को बच्चा चोरी, मानव तस्करी एवं ज़हरखुरानी जैसे अपराधों के संबंध में सतर्क किया गया एवं बच्चों को अपने परिजनों के साथ रहने की सलाह दी गई। रेलवे स्टेशन पर अभियान के बाद संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पीली कोठी,बाबूलाल चौराहा,अशोक लाट, संकट मोचन इत्यादि स्थानों पर बालश्रम उन्मूलन रोकथाम अभियान चलाया, अभियान के दौरान दुकान/होटल आदि की चेकिंग की गई।

चेकिंग अभियान के दौरान 01 नाबालिक बच्चा गैर खतरनाक श्रेणी में बालश्रम करता पाया गया। संबंधित दुकान मालिक का श्रम विभाग द्वारा चालान किया गया। बालश्रम उन्मूलन रोकथाम व पुनर्वास अभियान के दौरान आसपास के दुकानदारों एवं आम जनमानस को बच्चों (18 वर्ष से कम आयु) से बाल श्रम न कराने हेतु जागरूक किया गया एवं हिदायत दी गई कि यदि कोई व्यक्ति/दुकानदार बच्चों से बाल श्रम करते हुए पाया गया तो उपरोक्त व्यक्ति/दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। स्कूल के आसपास के दुकानदारों को बच्चों को गुटका, बीड़ी, सिगरेट, बीड़ी तंबाकू आदि न बेचने हेतु निर्देशित किया गया तथा मेडिकल स्टोर एवं अन्य दुकानदारों को भी नशीली पदार्थ न बेचने हेतु निर्देशित किया गया । अभियान के दौरान एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक रामजीत गौड़,एसजेपीयू निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह,उप निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय,आरक्षी देवेन्द्र सिंह,आरक्षी प्रशांत यादव, दिव्यांग कल्याण अधिकारी अभिषेक चौधरी, श्रम अधिकारी विनोद कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!