बाँदा- जरा थम के बरस गाने में शिक्षिका ने लगाए ठुमके, जांच शुरू

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की शिक्षिका की वायरल हो रहा वीडियो

UP TIMES NEWS-जनपद बांदा में एक विद्यालय की शिक्षिका”जरा थम के बरस” गाने में एक शिक्षिका रील में जमकर ठुमके लगा रही है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। ठुमके लगाने की जांच शुरू हो गई है।
सुहावने मौसम के बीच शिक्षिकाओं को भी रील का खुमार चढ़ने लगा है। देर से पहुंची तो मुझपे बरसेगा वो, जरा थम के बरस, तुम ही तुम निगाहों में हो, सांची कहो हमसे, तुमको कितना प्यार है, तेरे बिना जीना दुश्वार है…इन गानों के बोल पर कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका की रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मामले को लेकर बीएसए ने जांच बैठा दी है। हालांकि यूपी टाइम्स न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जसपुरा ब्लाक मुख्यालय में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक की करीब 100 बालिकाएं पढ़ रही हैं। इसके अलावा कक्षा नौवीं से 12वीं तक का छात्रावास संचालित हो रहा है। यहीं की छात्राएं मधुसूदनदास इंटर कॉलेज में पढ़ने जाती हैं। दो दिन पूर्व विद्यालय में फुल टाइम टीचर के रूप में कार्यरत शिक्षिका ने विद्यालय के बरामदे में और जहां बालिकाएं पढ़ रही हैं, वहां कक्षाओं के बीच रील बनाए और इंस्टाग्राम तथा फेसबुक में अपलोड किए।
विद्यालय में कार्यरत वार्डन पूनम गुप्ता ने इसका विरोध किया तो शिक्षिका से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद बीएसए तक रील बनाने और विवाद का मामला पहुंचा तो उन्होंने शिक्षिका से इस संबंध में तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा है कि सही व साक्ष्यों के साथ जवाब दें। बीएसए ने मामले की जांच जसपुरा खंड शिक्षा अधिकारी आभा अग्रवाल को सौंपी है। उन्होंने सप्ताह भर में आख्या देने को कहा है। इधर शिक्षिका का कहना है कि वह गृह विज्ञान के साथ यहां संगीत टीचर भी हैं। उन्होंने डांस का वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजा था। उन्होंने इसे इंस्टाग्राम में डाल दिया गया है। रील बनाने जैसी कोई बात नहीं है। बहरहाल मामले की जांच शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!