परेड की सलामी लेने के दौरान रिक्रूट आरक्षियों को एसपी ने दिया टिप्स
एसपी ने प्रशिक्षण ले रहे आरक्षियों को पढ़ाया जिम्मेदारी का पाठ
UP TIMES NEWS- परेड की सलामी तथा ग्राउंड का जायजा लेने के साथ प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट आरक्षियों से संवाद करते हुए एसपी ने उन्हें काम के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया तथा परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात पुलिस लाइऩ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूटों की प्रशिक्षण योजना का भी जायजा लिया गया

तथा प्रशिक्षण कार्यों को और अधिक प्रभावी एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूटों के शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने पर विशेष बल दिया और प्रशिक्षण में संतुलन बनाए रखने की बात कही। एसपी पलाश बंसल ने कहा कि प्रशिक्षण के साथ-साथ अपने शरीर का भी ख्याल रखें। इसके अतिरिक्त रिक्रूटों को अग्निशमन (Fire Fighting) संबंधी जानकारी भी दी गई। जिससे वह आकस्मिक परिस्थितियों में प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा आरटीसी बैरिक का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात रजिस्टर पेशी कर विभन्न रजिस्टरों को चेक किया गया। इस दौरान सहायक पुलिस अधिक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक, अग्निशमन अधिकारी डॉ. मतलूब हुसैन,प्रतिसार निरीक्षक बेलास यादव व अन्य संबंधित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।