कमिश्नर चित्रकूट धाम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
भेजे गए ज्ञापन में छात्र चुनाव कराए जाने की भी उठाई मांग
UP TIMES NEWS- रोजगार तथा भ्रष्टाचार को लेकर छात्र नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने के साथ कमिश्नर चित्रकूट धाम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
सोमवार को छात्र नेताओं एवं उ.प्र. स्टूडेंट्स यूनियन के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने अशोक लाट तिराहे पर धरना-प्रदर्शन कर चिकित्सा भ्रष्टाचार, कृषि संकट, रोजगार,छात्रसंघ चुनाव व व्यापारियों की समस्याओं को लेकर कमिश्नर के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता शैलेन्द्र वर्मा ने मेडिकल कॉलेज बाँदा में फैली अव्यवस्था व अवैध वसूली पर जांच की माँग की। लव सिन्हा ने छात्रसंघ चुनाव बहाली और परीक्षा अव्यवस्था सुधारने की बात कही। देवेश मोनू ने परसौंडॉ ग्राम व अन्य सभी किसानों के हित में आवाज उठाई , यशराज गुप्ता ने बाजार अव्यवस्था,तथा साजिद अली व दीपक गुप्ता ने रोजगार हेतु फैक्ट्री स्थापना पर जोर दिया।

इस मौके पर शैलेन्द्र कुमार वर्मा, लव सिन्हा, यशराज गुप्ता,देवेश मोनू, दीपक गुप्ता,साजिद अली, बाबूराम निषाद, राहुल सिंह महोखर, हरिओम सिंह महोखर,विकास दीक्षित, आदित्य त्रिवेदी,गोलू राय, आकाश कोष्ठा,खालिद, आमिर, घासीराम निषाद, तारकेश निषाद,अंजनी त्रिपाठी, अखिल सोनी, कृष्णा, दिव्यांश, अटल द्विवेदी,शिवा शुक्ला,मो. मुजीब आदि छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। समर्थन में भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह,शैलेन्द्र पटेल ,एबीवीपी से सुधांशु चौहान, किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा ने अपना समर्थन प्रदान किया।