बाँदा-लापरवाही बरतने पर स्टाफ नर्सो पर गिरी कार्यवाही की गाज

निरीक्षण के दौरान डीएम को मिली लापरवाही,लिया एक्शन

सीएचसी सहित ब्लॉक का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

UP TIMES NEWS- उपचार में लापरवाही बरतने पर दो स्टाफ नर्सो कार्यवाही की गाज गिरी है। डीएम ने स्टाफ नर्सो के विरुद्ध सीएमओ को कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी जे०रीभा द्वारा अपरान्ह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जसपुरा विकास खण्ड जसपुरा तहसील पैलानी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसपुरा, डा०सन्दीप एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। जिलाधिकारी जे रीभा द्वारा ओपीडी,दवा वितरण कक्ष, एक्सरे कक्ष, एन०बी०एस०यू० वार्ड, प्रसव कक्ष एवं प्रसूति वार्ड, पुरुष वार्ड, लैब आदि का निरीक्षण किया गया। प्रसूति वार्ड में नवप्रसूताओं को प्रसव के बाद निर्धारित समय तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने में लापरवाही पाए जाने पर स्टाफ नर्स संध्या व कु०वन्दना के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जसपुरा का स्वयं निरीक्षण कर अस्पताल में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!