बाँदा- स्कूली बच्चों को पुलिस प्रणाली की जानकारी देने का है एसपीईएल का मकसद

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रहे एसपीईएल कार्यक्रम की एडीजी ने की समीक्षा

स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद करने के साथ अपर पुलिस महानिदेशक ने साझा की जानकारियां

UP TIMES NEWS- स्कूली बच्चों द्वारा पुलिस प्रणाली जानने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एसपीइएल कार्यक्रम की बुधवार को एडीजी रूल्स एवं मैनुअल्स द्वारा समीक्षा की गई। स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद करने के साथ एडीजी ने प्रशस्ति पत्र वितरित किये।
भारत सरकार के युवा कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस एक्सपिरिएंशल लर्निंग (SPEL) कार्यक्रम के अंतर्गत चलाये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरान्त बुधवार

को अपर पुलिस महानिदेशक एल0वी0 एंटनी देव कुमार द्वारा सर्किट हाउस में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के साथ SPEL Phase-2.0 (Student Police Experiential Learning) कार्यक्रम की समीक्षा की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षित छात्र/छात्राओं से उनके अनुभवों के बारे में चर्चा की गई और कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उनके सुझावों को भी एडीजी द्वारा सुना गया। साथ ही छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और पुलिस-जन सहयोग को और अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता पर एडीजी ने बल दिया। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा SPEL Phase-2.0 कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान एडीजी ने कहा कि पुलिस प्रणाली के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा एसपीईएल मुहिम चलाई जा रही है। ताकि स्कूली बच्चे पुलिस प्रणाली के अलावा कानूनी जानकारियां भी हासिल कर सकें। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री मेविस टॉक,क्षेत्राधिकारी अतर्रा/नोडल अधिकारी SPEL प्रोग्राम प्रवीण कुमार सहित कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारीगण एवं प्रशिक्षित विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!