बाँदा-खाद को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन

जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ भेदभाव करने का लगाया आरोप

UP TIMES NEWS- खाद की किल्लत को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के द्वारा मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ मधुसूदन शुक्ला के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने डीएपी तथा यूरिया खाद की किल्लत को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। महामहिम राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में कहा किसान भाईयों को उर्वरक (डी.ए.पी. और यूरिया) के न मिलने के कारण बेहद परेशान है। जब से उत्तर प्रदेश में भा०ज०पा० सरकार आई है तब से किसानों के साथ भेदभाव, उत्पीड़न, चरम पर है। विगत दिनों किसान खाद के लिए रात दिन, भूखा प्यासा परेशान होकर कई दिनों तक लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है।

महिला किसान अपने घर गृहस्थी छोड़कर अपने दुधमुहे बच्चों के साथ लाइन में लगकर खाद का इन्तजार करती हैं। फिर भी उन्हें निराशा ही हाथ लगती है। समितियों के अधिकारियों व सत्ता पक्ष की मिली भगत से खाद की कालाबाजारी चरम पर है। कई जगह किसानों ने लाइन लगाई, व आक्रोशित हुए तो प्रशासन द्वारा किसानों के ऊपर लाठियों चलाई गयी हैं। किसानों को समय से उर्वरक / खाद न मिल पाने के कारण एक तरफ धान की फसलें खराब हो रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ खरीफ की फसल (दलहन व तिलहन) की फसलों की बुआई नहीं कर पाये हैं और जनपद का किसान पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है। किन्तु भाजपा सरकार अपने खोखले वादों व जुमलेबाजी में मस्त है। यह भी कहा कि उ०प्र० सरकार की लापरवाही के कारण जनपद में शासन व प्रशासन द्वारा रबी की फसलों के लिए उर्वरक की प्री-पोजिसनिंग (एडवांस भण्डारण) एक भी नहीं कराया गया है। आगे आने वाली रवी की फसलों के लिए उर्वरक की उपलब्धता सिर्फ रैक प्वाइंट पर आधारित है, जिससे आने वाले समय में भी किसानों को उर्वरक नहीं मिल पायेगी और किसान अपनी रवी की फसल की बुआई नहीं कर पायेगा। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि भा० ज०पा० सरकार और प्रशासन मिलकर किसान/अन्नदाता के साथ छलावा कर रहे है। जबकि समाजवादी पार्टी हमेशा से किसानों के हितों की बात करती रही है और किसानों की लड़ाई लड़ती रही है, समाजवादी पार्टी का मानना है कि जब देश व प्रदेशका अन्नदाता किसान खुशहाल होगा तभी देश व प्रदेश तरक्की करेगा। समाजवादी पार्टी महामहिम से अनुरोध करती है कि जनपद की सभी सहकारी समितियों व उर्वरक लाईसेंस धारक दुकानदारों को अविलम्ब पर्याप्त मात्रा में उर्वरक / खाद (डी०ए०पी० व यूरिया) उपलब्ध कराने का कष्ट करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बांदा चित्रकूट सांसद कृष्णा देवी पटेल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद, जिलाध्यक्ष डॉ मधुसूदन कुशवाहा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वर्मा,पूर्व प्रत्याशी बबेरू विधानसभा किरण यादव,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी रजनी यादव, शिव शंकर सिंह पटेल,PDA प्रभारी सदर उमेश यादव,निशा वर्मा,शिव करण पाल, देव व्रत सिंह,करण सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले,रामलाल प्रजापति,प्रमोद निषाद,सुमन दिवाकर,दिलीप पटवा,मुन्ना पटेल,नीलम यादव,साजिद खान,कुदरत उल्ला,ओम नारायण त्रिपाठी,शिवाकांत प्रजापति,अबरार सिद्दकी आदि पदाधिकारी,नेता कार्यकर्ता पदाधिकारी प्रदर्शन में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!