एसपी ने गिरवा थाने का किया औचक मुआयना
निरीक्षण करने के साथ चेक किये अभिलेख
UP TIMES NEWS- सोमवार को एसपी काफिले के साथ अचानक गिरवा थाने पहुंच गए। एसपी की गाड़ी रुकते ही मातहतों के हाथ पैर फूल गए। कार्यालय के अलावा पुलिस अधीक्षक ने पूरे परिसर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अभिलेख भी चेक किये।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा थाना गिरवां का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेखों एवं रजिस्टरों का अवलोकन कर उन्हे अद्यावधिक करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही थाना कार्यालय व थाना परिसर की साफ सफाई व व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के द्वारा थाना कार्यालय,अभिलेख, मालखाना,शस्त्रागार, हवालात,सीसीटीएनएस कक्ष,महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष आदि का गहन अवलोकन कर सम्बंधित को निर्देशित किया गया। एसपी पलाश बंसल ने थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी को निर्देश देते हुए कहा कि अभिलेखों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। फरियादियों के साथ सही ढंग से पेश आते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने। समस्या सुनने के साथ निष्पक्ष ढंग से उनका निस्तारण करें। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। थाना क्षेत्र के अंतर्गत जितने भी पेशेवर अपराधी हैं, उनके नियमित निगरानी कराये। जो सक्रिय अपराधी हो उन्हें गिरफ्तार का जेल भेजें। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज आदि उपस्थित रहे ।