बाँदा-शहीदों के याद में आयोजित हुई गोष्ठी

अखिल भारतीय कुंभकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में आयोजित हुआ कार्यक्रम

UP TIMES NEWS- रविवार को शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित समाजसेवियों के द्वारा शहीदों की प्रतिमाओं में माल्यार्पण करते हुए उनकी वीर गाथा सुनाई। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा नेता रामपाल प्रजापति,नगर पंचायत मटौन्ध चेयरमैन रामबाबू सिंह ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत गोष्ठी कर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा को शांति की कामना की। शहीद अजीत कुमार प्रजापति के बलिदान दिवस पर शहीद की पत्नी रानी देवी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति ने कहा कि शहीद अजीत कुमार प्रजापति ने देश और समाज का गौरव बढ़ाने के साथ साथ माँ भारती की रक्षा करते हुए अपना जीवन देश और समाज के लिए बलिदान किया है। जिनसे युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। देश जाति धर्म की रक्षा के लिए हमेशा हम सबको एकजुटता के साथ राष्ट्र सेवा करना चाहिए। हम सभी को अपने महापुरुषों गुरुओं के आदर्शों पर चलना होगा। भाजपा नेता चेयरमैन रामबाबू सिंह ने श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा हमारे गांव में दो दो शहीद हुए युवा सैनिक शहीद अजीत कुमार प्रजापति और अनिल कुमार प्रजापति ने अपना जीवन देश सेवा में समर्पित कर बलिदान दिया है। जो सभी को हमेशा याद आयेगे। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके स्मारक ओर पार्क का सुंदरीकरण किए जाने का भी काम किया जाएगा। बलिदान दिवस पर मंडल कोषाध्यक्ष लोकदत्त प्रजापति एड, प्रदेश महासचिव प्रजापति आलोक दक्ष एड, बुंदेलखंड प्रवासी मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष दीनदयाल प्रजापति,फौजी रतनलाल, रामदयाल प्रजापति, पूर्व सभासद कैलाश प्रजापति, पूर्व सभासद रामशरण प्रजापति , कमलेश कुमार प्रजापति, मो हबीब नेता, राम प्रजापति,आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी रामशरण शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!