विकसित भारत तथा विकसित प्रदेश बनाने के लिए आयोजित हुआ संवाद कार्यक्रम
डीएम की मौजूदगी में प्रमुख सचिव ने परिचर्चा करने के साथ अधिकारियों से किया संवाद
UP TIMES NEWS- विकसित भारत एवं विकसित उत्तर प्रदेश 2047 तक बनाने को लेकर गुरुवार को प्रमुख सचिव की मौजूदगी में जनपद के अधिकारियों से कलेक्ट्रेट सभागार में संवाद एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया।
संवाद कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों से वर्ष 2025 तक के कार्यों की उपलब्धि एवं योजनाओं की जानकारी लेते हुए प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पंधारी यादव ने देश को विकसित बनाने में विभिन्न विभागों के सुझाव आमंत्रित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश एवं प्रदेश को विकसित बनाने के लिए विकास के संसाधनों का सही उपयोग होने पर जोर दिया। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा जो किसी देश के विकास की प्रमुख कड़ी है इनमें सुधार की आवश्यकता बताते हुए छात्रों को स्किल डेवलपमेंट से जोड़ने की बात कही। कार्यक्रम में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग,बाल विकास एवं पुष्टाहार,लोक निर्माण विभाग तथा ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों से प्रदेश एवं देश को विकसित करने के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए। जिसमें चिकित्सा के क्षेत्र में चिकित्सकों की उपलब्धता एवं मेडिकल कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाए जाने के सुझाव प्राप्त हुए।इसके साथ ही बेसिक शिक्षा में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा प्री एवं प्राइमरी सेक्शन की शिक्षा को रोचक करने तथा आरटीई के अंतर्गत गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाये जाने के अंतर्गत का सुझाव दिया गया। कृषि के क्षेत्र में मिलेट्स एवं मूंगफली की प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना किए जाने तथा कृषि उत्पादों हेतु कोल्ड स्टोर बनाए जाने का सुझाव प्राप्त हुआ। सड़कों के निर्माण से पूर्व आवश्यक पेयजल, विद्युत आपूर्ति लाइन व अन्य संसाधनों को पूर्व नियोजित करते हुए सड़कों का निर्माण कराया जाने पर जोर दिया गया, जिससे कि अनावश्यक सड़कों को तोड़ा न जा सके। बैठक में दुग्ध उत्पादन पर जोर देते हुए दुग्ध प्लांट की स्थापना एवं नए ब्लॉक भवनो का निर्माण किए जाने के सुझाव प्राप्त हुए। संवाद कार्यक्रम में प्रदेश एवं देश को विकसित बनाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गई विकास संबंधी वीडियो क्लिप का प्रसारण भी किया गया। संवाद कार्यक्रम में पदमश्री उमाशंकर पांडे, कृषि वैज्ञानिक श्री श्याम सिंह, चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय कानपुर के प्रोफेसर यू के त्रिपाठी एवं सेवानिवृत प्रोफेसर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय रामचंद्र सहित जिलाधिकारी जे0रीभा, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे,परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित जनपद के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।