राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
UP TIMES NEWS- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को स्वच्छता के साथ अलग-अलग पांच विषयों पर संकल्प दिलाया गया।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में 1 सितंबर को देश के 5 लाख से अधिक विद्यालयों में “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लाखों शिक्षकों एवं करोड़ों विद्यार्थियों द्वारा विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में पांच संकल्प लेकर “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” का उद्घोष कर इस संकल्प को आत्मसात् किया गया। संकल्प दिवस 1 सितंबर 2025 का दिन केवल एक कार्यक्रम आयोजन तिथि मात्र नहीं है, बल्कि शैक्षिक जगत में एक इतिहास रचने वाला क्षण है। जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि जनपद बांदा में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा पांच संकल्प लिए गए कि
हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित तथा प्रेरणास्पद बनाए रखेंगे।
हम विद्यालय के संपदा ,संसाधन तथा समय को राष्ट्र धन मानते हुए उनका संरक्षण एवं विवेक पूर्वक उपयोग करेंगे।
हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएंगे जहां कोई भेदभाव नहीं होगा ।हम सभी सम भाव से सीखने और सीखने के पथ पर अग्रसर रहेंगे।
हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं अपितु चरित्र निर्माण , आत्मविकास और समाज सेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे।
हम विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं अपितु संस्कार सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे।
हम यह दृढ़ संकल्प लेते हैं कि “हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र निर्माण का आधार है। जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि जनपद बांदा में 1174 विद्यालयों में 4969 शिक्षकों एवं 110636 विद्यार्थियों द्वारा अपने विद्यालय को अपना तीर्थ एवं अपनी आत्मा का अभिमान मानते हुए “हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम का संकल्प लिया गया और विद्यालय को अपने तीर्थ की तरह विकसित करने का संकल्प लिया गया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उक्त कार्यक्रम को संपन्न कराने वाले विद्यालयों के समस्त स्टाफ, संकल्प लेने वाले बच्चों एवं कार्यक्रम करने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले पदाधिकारियो का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम के जिला संयोजक अमरपाल सिंह,सहसंयोजक विनोद कुमार शिवहरे एवं सहसंयोजिका शिखा खरे द्वारा समस्त प्रतिभागियों को बधाई दी गई।