नीलामी की पीआरवी गाड़ी लेकर जा रहे पांच लोगों को ग्रामीणों ने पीटा
पुलिस ने पहुंच कर बचाई जान
UP TIMES NEWS- प्रदेश के कई जनपदों में ड्रोन तथा चोर आने की अफवाह पर निर्दोष लोग पीटे जा रहे हैं। अफवाह तथा पिटाई के चक्कर में फेरी लगाकर कमाने खाने वालों का धंधा भी चौपट है। नीलामी की गाड़ी लेकर जा रहे पांच लोगों को ग्रामीणों ने चोर समझ कर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर उनकी जान बचाई।
केरला के सुनंदा कटटे मंजेश्वर निवासी के नवी राजनायक पुत्र चेक्करप्पा नायक हाई कुशी वर्क शाप काम करता था। वह नीलामी की गाडियो की खरीद फरोख्त करता है। वह अपने चार अन्य साथी शिवचरन शाह पुत्र रामनारायण शाह मैकेनिक निवासी कमलपुर नेपाल, रामनरायण होल्ला पुत्र हर्षियाय मूर्ति निवासी काजी कोड़ा केरला, हर्षित शेटटी पुत्र ईश्वर दत्त शेटटी निवासी मुटला केरला, सतीश कुमार बेल्चा पुत्र वीएम माधव निवासी ओमगढी केरला, के साथ कानपुर पुलिस लाइन आया था। यहां से पीआरवी की नीलामी की गाड़ी लेकर केरला जा रहे थे। रविवार की सुबह करीब दस बजे के लगभग देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर बाईपास के समीप गाड़ी अचानक खराब हो गई। सभी लोग गाड़ी से उतर कर नीचे खड़े हो गए। इसी बीच आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उनकी बोली भाषा को देख चोरो की आशंका हो गई। गाड़ी में रखा सामान को ग्रामीणो ने ड्रोन समझ लिया। देखते ही देखते ग्रामीणो का हुजूम इकट्ठा हो गया। ग्रामीणों ने चोर समझ कर सभी को पीटना शुरू कर दिया। गाड़ी को भी क्षति ग्रस्त कर दिया। सूचना पाकर देहात कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार दुबे मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नही थे। काफी समझाने बुझाने के बाद सभी को थाने ले जाया गया। उन्हे पूछतांछ की गई। कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे का कहना है कि वह नीलामी की गाड़ी लेकर जा रहे थे। बीच में गाड़ी खराब हो गई। ग्रामीणों ने बेसभूषा और बेाली में चोरो की आशंका जताते हुए पिटाई कर दी है।