रात में सवारियों के साथ वारदात को देते थे अंजाम
गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अभियुक्तों को भेजा जेल
UP TIMES NEWS- रात में सवारियां के साथ लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले ई रिक्शा चालक तथा उसके साथी को पुलिस ने तमंचे के साथ पुलिस ने पकड़ा है। जो यह लोग सुनसान इलाके में सवारी के साथ लूट,छिनौती जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों व अवैध शस्त्रों के विरुद्ध कार्यवाही अनवरत जारी है। अभियान के क्रम में थाना नरैनी पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चालक व सवार युवक को अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सीओ नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार की देर रात नरैनी पुलिस कोतवाली क्षेत्र में गस्त कर रही थी। इस दौरान रगौली मोड पर एक संदिग्ध ई-रिक्शा को रोककर चेक किया गया। तलाशी के दौरान ई-रिक्शा चालक जीतू रैकवार पुत्र बाबू रैकवार निवासी ग्राम किशनी पुरवा थाना नरैनी,
तथा रिक्शे में सवार शमीम पुत्र रमजान वेग निवासी ग्राम लहुरेटा थाना नरैनी के कब्जे से कुल 02 अदद अवैध तमंचे व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। प्रभारी निरीक्षक राममोहन राय ने बताया कि यह रिक्शा में सवारी बैठाने के बाद सुनसान इलाके में लिवा जाकर लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक अनिल कुमार राय,आरक्षी नरेन्द्र सिंह,भूपेन्द्र सिंह,किदारी लाल शामिल रहे।