चोरी करने के दौरान दोस्त को लगा था करंट
परिजनों को जानकारी न देने के साथ-साथ पुलिस को भी किया था गुमराह
UP TIMES NEWS- करंट लगने से हुई दोस्त की मौत की खबर छिपाने के मामले में पिछले 8 माह से मुकदमे में वांछित चल रहे इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है। लगातार फरार रहने के चलते एसपी द्वारा आरोपी पर 10 का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
एसपी पलाश बंसल ने बताया कि थाना बदौसा क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा दिनांक 15.11.2024 को थाना बदौसा पर सूचना दी गई कि उसके लडके सुरेश को किसी ने जान से मारकर खेत में फेंक दिया है। सूचना पर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बदौसा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। मुकदमे की विवेचना थानाध्यक्ष बदौसा सुभाष चन्द्र वर्मा द्वारा सम्पादित की जा रही थी । विवेचना के क्रम मे पाया गया कि मृतक की मृत्यु हत्या से नहीं बल्कि मृतक सुरेश अपने 02 अन्य साथियों के साथ बिजली के तार चोरी करने गया था, उसी दौरान लाइट के खम्भे पर चढ़ने से करंट लगने से हुई थी। जांच में यह भी उजागर हुआ कि घटना के समय मृतक के साथ मौजूद दोनों व्यक्तियों ने मृतक को अकेला छोड़कर भागने एवं घटना की सूचना किसी को न देने जैसी गम्भीर लापरवाही बरती। उनके इस कृत्य से परिजनों और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। प्रकरण में शामिल एक अभियुक्त रामकिशोर को पुलिस टीम ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य दूसरा अभियुक्त घनश्याम उर्फ बउवा पुत्र मोतीलाल काफी समय से फरार चल रहा था जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। गुरुवार को थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के पास संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त घनश्याम उर्फ बउवा पुत्र मोतीलाल निवासी देवीनगर थाना बिसण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में अपराध निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह,उप निरीक्षक लालाराम,आरक्षी प्रदीप कुमार, चन्दन यादव शामिल रहे।