फिल्मी गानों में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की शिक्षिका वीडियो खूब हो रहा वायरल
सफाई देने के साथ डीएम के सामने रखा शिक्षिका ने अपना पक्ष
UP TIMES NEWS- कुछ देखने की इजाजत नहीं है, तुम्ही तुम निगाहों में हो,सहित जरा थम के बरस आदि गानों में वायरल हो रहे कस्तूरबा गांधी विद्यालय की शिक्षिका के रील का वीडियो के मामले में शिक्षिका ने सफाई देते हुए वार्डन पर साजिशन वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है।
बांदा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की शिक्षिका का विद्यालय समय में विद्यालय की छात्राओं के सामने रील बनाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शिक्षिका का फिल्मी अंदाज में छात्राओं के सामने फिल्मी गाने की धुन पर कि कुछ देखने की इजाजत नहीं है, तुम्ही तुम निगाहों में हो, के गाने पर रील बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। जिस पर शिक्षिका ने अपनी सफाई पेश की है।करते हुए अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उसके साथ षड्यंत्र के तहत साजिश रचने का कुचक्र रचा गया है। बताया कि विद्यालय में संगीत कला नृत्य पर विद्यालय में छात्राओं के लिए उनको सिखाने के लिए उसके द्वारा वीडियो बनाया गया था। लेकिन उस वीडियो को विद्यालय की वार्डन ने साजिश के तहत उसके अकाउंट से वीडियो को वायरल किया गया है। कहा कि वार्डन द्वारा यह कृत्य उसे बदनाम करने की नियत से वायरल किया गया है। शिक्षिका ने वायरल वीडियो पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उसके द्वारा कोई ऐसा कार्य नहीं किया गया। जिससे आम-जनमानस तथा शिक्षा के पेशे पर कोई सवालिया निशान उठे। विद्यालय की शिक्षिका ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी सफाई में अपने आप को निर्दोष बताते हुए कहा कि सिर्फ विद्यालय की अनिमितता को उजागर न कर सकूं, इसके लिए मेरे खिलाफ वार्डन के द्वारा यह षड्यंत्र रचा गया है। बता दे कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद अधिकारियों द्वारा वायरल वीडियो की,जांच पड़ताल की जा रही है।