डीएम ने गांव-गांव स्वच्छता अभियान चलाने के अधिकारियों को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर कार्यवाही की दी चेतावनी
UP TIMES NEWS- गांव-गांव स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को भी सफाई अभियान के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा डीएम ने आरसीसी सेंटरों को व्यवस्थित ढंग से संचालित किए जाएं।
जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाडा कार्यक्रम के अन्तर्गत जिन गाॅवों में अधिक गन्दगी है, उन स्थानों को चिन्हित कर अभियान चलाकर सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने दिनांक 20 सितम्बर को समस्त कार्यालयों में सफाई अभियान चलाये जाने तथा 23 सितम्बर को सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। उन्होंने दिनांक 25 सितम्बर को जनप्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ एक घण्टा श्रमदान किये जाने के साथ जनजागरूकता हेतु स्वच्छता शपथ भी दिलाये जाने के निर्देश दिये। डीएम ने बीडीओ एवं एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में कराये जाने वाले कार्यों के प्रस्तावों को पर चेक करके भेजें। उन्होंने स्वच्छ शौचालय हेतु ऑनलाइन सिटीजन एप में आवेदनों का सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये। सामुदायिक शौचालय के संचालन व रखरखाव के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि सामुदायिक शौचालय निरन्तर संचालित रखे जायें एवं जिन स्वयं सहायता समूहों द्वारा ठीक प्रकार से शौचालयों का संचालन नही किया जा रहा है, उनके स्थान पर दूसरे समूह को संचालन का अवसर दिया जाए। जिलाधिकारी जे रीभा ने ग्रामों को माॅडल ग्राम घोषित किये जाने तथा व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए शौचालय के लाभार्थियों को समय से धनराशि उपलब्ध कराये जाने तथा अवशेष गाॅवों को माॅडल गाॅव बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आरआरसी सेन्टरों के संचालन की समीक्षा करते हुए आरआरसी सेन्टरों को व्यवस्थित रूप से संचालित रखने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने रेट्रों फिटिंग सर्वे की प्रगति एवं कमियों को प्रयोग हेतु शौचालय बनाये जाने हेतु मरम्मत कराये जाने के कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय,जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।